logo

Rajya Sabha Election Result 2024: यूपी की 10 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी, आपत्तियां खार‍िज; ग‍िनती शुरू

Rajya Sabha Elections Result 2024 यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए बीजेपी के आठ जबक‍ि सपा के तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। कहा जा रहा है क‍ि समाजवादी पार्टी के सात विधायकों ने क्रॉस वोट किया है जबक‍ि एक विधायक वोट डालने ही नहीं पहुंचीं। क्रॉस वोट‍िंग की वजह से भाजपा के सभी आठों प्रत्‍याशियों की जीत तय मानी जा रही है।राज्यसभा के ल‍िए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब व‍िधानसभा के कमेटी कक्ष में मतगणना शुरू हो गई बता दें, यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए बीजेपी के आठ, जबक‍ि सपा के तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। कहा जा रहा है क‍ि समाजवादी पार्टी के सात विधायकों ने क्रॉस वोट किया है, जबक‍ि एक विधायक वोट डालने ही नहीं पहुंचीं। क्रॉस वोट‍िंग की वजह से भाजपा के सभी आठों प्रत्‍याशियों की जीत तय मानी जा रही है।राज्‍यसभा चुनाव में सभी वोट वैध  _राज्‍यसभा चुनाव में सभी वोट वैध घोषि‍त क‍िए गए हैं। आपत्ति‍यों को खार‍िज क‍िए जाने के बाद वोटों की ग‍िनती शुरू हो गई है। जय भाजपा तय भाजपा: केशव मौर्य  उत्तर प्रदेश के ड‍िप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्‍स पर ल‍िखा, ''2024 में आठ राजसभा और अस्सी लोकसभा भाजपा गठबंधन जीतेगा! जय भाजपा तय भाजपा!'' 
आपत्ति‍ के बाद रोकी गई थी काउंट‍िंग
पूर्व सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने बताया क‍ि राज्यसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू नहीं हो सकी है। उन्‍होंने बताया क‍ि भाजपा के एक विधायक का वोट बाहर से डाला गया है। आरोप है क‍ि बीजेपी विधायक के सहयोगी से वोट डलवाया गया है। इसको लेकर आपत्ति की गई थी। आपत्तियां निस्तारण होने पर काउंटिंग शुरू होगी।


5
2662 views